अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ कि ओर से होली मिलन समारोह दिनेश साह की अध्यक्षता में बर्मा माइनस गुरु द्वारा मैदान में बहुत ही शिष्टाचार और धुमधाम से मनाया गया जिसमें सबसे पहले हमारे गोंड समाज के बड़ादेव को यानी शंकर भगवान को हमारे रामानंद प्रसाद, हरियाणा प्रसाद हाथों से अबीर गुलाल चढ़ाया गया इसके बाद ही होली मिलन शुरूआत दोनो मुख्य संरक्षक दिनेश साह को अबीर गुलाल लगाते हुए आशिर्वाद दिए कि कहा कि इसी तरह हर कार्य क्रम जो करते आ रहे आप अपनी कार्य को करते रहिए जहां तक आपका हर कार्य क्रम होली मिलन समारोह करके सभी गोंड भाईयों को दुर दुर तक जो भी रहते हैं दिनेश साह ने सभी दिखा दे रहे कि हमारे अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ जमशेदपुर झारखंड में रंगा रंग आर्केस्ट्रा के इसी तरह कार्य क्रम सालों भर चलते रहता है सभी झारखंड वासियों से कहना है कि होली पर्व को शांति ढंग से मनाया जाए अखिल भारतीय गोंड आदिवासी में काफ़ी महिलाएं एवं पूरूष, बच्चे शामिल हुए और होली के गीतों से झुमेलोग और बहुत ही आनन्द उठाया
