जिला निर्वाचन पदाधिकारी का कार्यालय ,पश्चिमी सिंहभूम, चाईबास
दिनांक- 21 मार्च,गुरुवार 2024
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में आत्मा कार्यालय में संचालित सामग्री कोषांग का लोकसभा चुनाव 2024 के लिए की जाने वाली तैयारी की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा Forms और other format, यथा Statutory booklet -01, Statutory booklet-02 Statutory booklet-03, Non-Statutory booklet-A, Non-Statutory booklet-B, Candidate Information booklet-06, के अंतर्गत आने वाले सभी प्रकार के फॉर्म और लिफाक के संबंध मे विस्तृत चर्चा की गई और संबंधित फॉर्म के बारे में कोषांग के कर्मियों से जानकारी भी प्राप्त की गई। इस प्रकार के फॉर्म 30 तरह के लिफाफे में रखा जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा कोषांग के कर्मियों को निर्देशित किया गया कि जब सामग्री मतदान दलों को देने के लिये कोषांग में सुसज्जित किया जाएगा तब कोई भी सामग्री ना छूटे इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए।
लोकसभा चुनाव 2024 की खास बात है, कि सभी प्रकार के फॉर्म और लिफाफे राज्य स्तर से बुकलेट के रूप में उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा, सहायक समाहर्ता सुश्री श्रुति राजलक्ष्मी, नोडल पदाधिकारी सामग्री कोषांग श्रीमती सुनील खलखो, प्रभारी पदाधिकारी श्री अजय टोपनो, श्री कालीपद महतो, अमिता कुमारी, श्री अभिषेक आनंद, श्री दीपक कुमार वर्मा सहित कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मी उपस्थित रहे।