44 पेटी विदेशी शराब,स्पिरिट 350 लीटर, तैयार रंगीन शराब 600 लीटर जब्त

जिला जनसम्पर्क कार्यालय
सूचना भवन, बोकारो

buzz4ai

मीडिया कोषांग

दिनांक – 21.03.2024

प्रेस विज्ञप्ति संख्या – 214

उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई,भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त

44 पेटी विदेशी शराब,स्पिरिट 350 लीटर, तैयार रंगीन शराब 600 लीटर जब्त

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी बोकारो श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर गुरूवार को सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद टीम ने बालीडीह थाना अंतर्गत कुंडोरी गाँव में अवैध विदेशी शराब के मिनी फैक्ट्री पर छापेमारी की। टीम ने कुंडोरी गाँव निवासी अभियुक्त राजा बाबू एवं विष्णु देव साव पर उत्पाद अधिनियम की संगत धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है।

इस दौरान टीम ने 44 पेटी (396 लीटर) विभिन्न ब्रांडों के विदेशी शराब,स्पिरिट 350 लीटर (10 गैलन), तैयार रंगीन शराब स्टील के टैंक में 600 लीटर, विभिन्न ब्रांड के लेवल एवं ढ़क्कन भारी मात्रा में एवं मारुति सुजुकी अल्टो पंजीयन संख्या JH 09D-3241 को जब्त किया है।

छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद श्री संजीत देव, अवर निरीक्षक सदर श्री कृष्णा प्रजापति एवं अवर निरीक्षक चंद्रपुरा सुश्री दीपिका कुमारी आदि शामिल थे।

जानकारी हो कि,लोकसभा आम निर्वाचन 2024 एवं होली पर्व को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। उपायुक्त बोकारो ने सहायक आयुक्त उत्पाद को लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब के निर्माण – बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

वोट डालने जाना है,अपना फर्ज निभाना है

## 25 मई 2024,गिरिडीह/धनबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र,आइए मतदान करें

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।