Arraria : बिहार में मिड डे मील योजना की स्थिति बदतर है. सरकारी स्कूलों में नौनिहालों को मिलने वाले एमडीए में आये दिन या तो कीड़े-मकौड़े, छिपकली, सांप आदि मिलते हैं, या फिर उसको खाकर बच्चों की तबीयत बिगड़ जाती है. ताजा मामला बिहार के अररिया जिले का है. यहां अररिया प्रखंड के मध्य विद्यालय जितवारपुर पलासी पटेंगना में मिल डे मिल खाकर 100 बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी है. सभी को उल्टी होने के बाद अररिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.