नगड़ी प्रखंड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सहाबीर लोहरा के अध्यक्षता में नगड़ी प्रखंड के तीन पंचायत बलालौंग कुदलौंग और चेटे पंचायत की एक सामूहिक बैठक बलालौंग के गैस गोदाम के समीप आम बगीचा में सम्पन्न हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित विधायक प्रतिनिधि रोशन कुजूर ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक है हम सब लोगों को तैयारी में लग जाना है। रोशन कुजूर ने बताया कि चुनाव से पहले आदरणीय विधायक राजेश कच्छप के द्वारा तीनों पंचायत में दस-दस चापानल दिया जाएगा । इसके अलावे नगड़ी प्रखंड के और अन्य पंचायतों में भी विधायक आदरणीय राजेश कच्छप के द्वारा चापानल दिया जाएगा। इसकी सूची पंचायत अध्यक्षों से मांगा गया। मौके पर नगड़ी प्रखंड कांग्रेस के प्रभारी माधो कच्छप ने कहा नगड़ी प्रखंड कांग्रेस कमिटी मजबूत है। प्रखंड अध्यक्ष सबसे अच्छा मेहनती हैं ,लगनशील के साथ काम करने वाले व्यक्ति हैं इनकी मेहनत रंग लाएगी। कच्छप जी ने बताया कि नगड़ी प्रखंड के तीन पंचायत कुदलौंग बलालौंग और चेटे में विधायक राजेश कच्छप के कार्य की उपलब्धि के बारे में बताया पुरे क्षेत्र में विकास कार्य की योजनाओं का शिलान्यास आदरणीय विधायक राजेश कच्छप के द्वारा पुर जोर से जगह -जगह विकास कार्यो की योजनाओं का शिलान्यास विशेष रूप से किया जा रहा है। जनता की आवाज को हमेशा विधानसभा में विधायक राजेश कच्छप उठाते रहते हैं। माधो कच्छप ने कहा पार्टी के द्वारा निर्देश दिए गए हैं हर बूथ लेवल में जल्द से जल्द बी एल ए बनाने का काम को प्राथमिकता देकर पुरा करें। मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित पार्टी के प्रवक्ता संजय सरैया कला संस्कृति के जिला अध्यक्ष धरमू नायक मण्डल अध्यक्ष अख्तर अंसारी महिला कांग्रेस अध्यक्षा उषा देवी उपाध्यक्ष मनोज तिर्की पूर्व मुखिया जीतू लिंडा फूलचंद केरकेट्टा मुक्ति तिर्की ग्रेस सुनीता टोप्पो नीलिमा खोया रीना भगत पूनम