काजोल ने शराब की बोतल के साथ खींची तस्वीर, कही ये बात

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल आए दिन अपनी पोस्‍ट से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। एक्‍ट्रेस ने अब एक शराब की बोतल के साथ एक अनोखी फोटो शेयर की है। उन्‍होंने कहा कि हालांकि वह शराब नहीं पीती हैं, लेकिन वह खूब हंस सकती हैं।

buzz4ai

इंस्टाग्राम पर काजोल के 16.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्‍होंने अपने फैंस के लिए एक मजेदार तस्वीर शेयर की जिसमें उन्‍हें काले ब्लेजर और सफेद फॉर्मल शर्ट में देखा जा सकता है। कम मेकअप और बालों को पोनीटेल में बांधे हुए काजोल अपने चेहरे के पास शराब की बोतल पकड़े हुए मुस्कुराती नजर आ रही हैं।

पोस्ट में लिखा गया, “हो सकता है कि मैं शराब न पीऊं, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है कि मुझे इससे अच्छी हंसी नहीं मिल सकती। प्रशंसकों ने पोस्‍ट पर लिखा, ”अब तक का सबसे मजेदार व्यक्ति”।

एक यूजर ने लिखा, “सिमरन सिंह रॉकिंग”। दूसरे ने कहा, “शानदार” काजोल को पिछली बार ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में देवयानी और वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ में नोयोनिका सेनगुप्ता के रूप में देखा गया था। इसके बाद उनकी झोली में ‘सरजमीन’, ‘दो पत्ती’ और ‘मां’ हैं।

Leave a Comment

Recent Post

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता

Live Cricket Update

You May Like This

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता