बॉडी बनाने का भूत, सांप को पकाकर खा गए, फिर जो हुआ…

जमुई: बिहार के जमुई जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जब बॉडी बनाने के चक्कर में दो भाई अपने दोस्त की बातों में आकर सांप को पकाकर खा गए। जिसके बाद तबीयत बिगड़ने पर दोनों को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां फिलहाल दोनों की हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है। वैसे तो बच्चे भगवान के रूप होते हैं। लेकिन मासूमियत में की गई उनकी शैतानी कभी-कभी जान जोखिम में डाल देती है। ऐसा ही हैरतंगेज पर अजीबोगरीब वाकया खैरा गांव में बच्चों के बीच हुआ। प्रखंड के एक गांव में मंगलवार दोपहर दो मासूम भाइयों ने एक शरारती साथी के कहने सांप को पका उसे अपना निवाला बना लिया। दोनों भाई को उनके एक अन्य साथी ने मरा सांप लाकर दिया और कहा कि इसके पकाकर खाने से बॉडी बनती है। इसके बाद तीनों से सांप को लकड़ी की आग में पकाया। दो बच्चों ने सांप चखा पर उस बच्चे से सांप नहीं खाया जो इसे लेकर आया था। कुछ देर बाद इसकी भनक परिजनों को लग गई। परिजन पहुंचे और जले हुए सांप के बचे टुकड़े को बरामद कर दोनों मासूम को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। मासूम की हालत सामान्य थी। कुछ देर बाद परिजन बच्चों को लेकर घर चले गए। वहीं मासूम के सांप खाने की सूचना पर सदर अस्पताल में देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This