जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने आगामी लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर पोलिंग पार्टी के डिस्पैच स्थल चयन को लेकर किया निरीक्षण,

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल द्वारा पोलिंग पार्टी के डिस्पैच स्थल का चयन को लेकर बाजार समिति परिसर एवं एलबीएसएम कॉलेज का निरीक्षण किया गया । सुगमता से पोलिंग पार्टी अपने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में प्रस्थान करें इसको लेकर उक्त स्थलों का मुआयना कर मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।

buzz4ai

निरीक्षण के दौरान जिले के वरीय पदाधिकारियों ने पोलिंग पार्टी के बीच चुनाव सामग्री का वितरण, ईवीएम वीवीपैट, वाहनों का पार्किंग, दोनों स्थलों में पेयजल, शौचालय, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए तमाम व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया । चिकित्सा सुविधाएं और हेल्प डेस्क की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा, साथ ही कहा कि पोलिंग पार्टी को कोई परेशानी ना हो इसका भी विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, सिटी एसपी श्री मुकेश लुणायत, एसडीएम धालभूम श्री पीयूष सिन्हा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री राजीव रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री पंचानन उरांव, नगर निकाय, भवन निर्माण, विद्युत विभाग, निर्वाचन शाखा, परिवहन विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This