मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा द्वारा दिनांक 5 मार्च को Jamshedpur ke XLRI AUDITORIUM में फागुनी हास्य कवि सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया।।
इस कवि सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरीय पुलिस अधीक्षक श्री कौशल किशोर , उद्घाटन कर्ता झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष श्री अरूण गुप्ता जी , विशिष्ट अतिथि SCCI के अध्यक्ष श्री विजय आनंद जी मुनका एवं स्टील सिटी के अध्यक्ष मोहित मुनका जी ने संयुक्त रूप से किया।।
मुख्य अतिथि श्री कौशल किशोर ने अपने भाषण में कहा की यह कवि सम्मेलन हमे मुस्कान और हंसी के महत्व को साकार करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है।।
फागुनी हास्य कवि सम्मेलन की शुरुवात गुड़गांव से आई पद्मिनी शर्मा जी ने सरस्वती वंदना से की।।
फिर बनारस से आए दमदार बनारसी ने सभागार में उपस्थिति सभी को खूब हंसाया।।
उसके बाद जयपुर से आए केशर देव मारवाड़ी जी ने अपनी अतरंगी अंदाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।।
मंच पर फिर पद्मिनी शर्मा ने अपना रंग बिखेरा।।
फिर सुदीप भोला ने सभी को खूब हंसाया और अपने कविताओं से सभी का दिल जीत लिया।।
अंत में गुड़गांव से आए हास्य सम्राट श्री संभू शिखर से पूरी सभा ही लूट ली।।
इस फागुनी हास्य कवि सम्मेलन में पूरे शहर के गणमान्य नागरिक एवं समाज के सभी आदरणीय व्यक्ति उपस्थिति थे और सभी ने स्टील सिटी शाखा के इस प्रयास को खूब पसंद किया।।
इस कवि सम्मेलन को आयोजित करने एवं सफल बनने में शाखा अधक्ष मोहित मुनका, सचिव सौरव सोनथालिया, कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,संयोजक विष्णु गोयल, पूर्व अध्यक्ष मनीष बंसल एवं पंकज संघी , प्रशांत अग्रवाल, मनीष चौधरी,अंकित मुनका,अनुज गुप्ता, पियूष चौधरी,अनीश पटवारी, आलोक अग्रवाल,पवन चावचरिया,मनीष अग्रवाल,अंकुर मोदी, राहुल बंसल,रोहित अग्रवाल,रमेश अग्रवाल,निर्मल पटवारी,अंकुर जैन,दीपक पटवारी,विकाश अग्रवाल,राहुल चौधरी,योगेश अग्रवाल एवं अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।।