एल्विश यादव केस: शिकायतकर्ता की चिट्ठी से हड़कंप, ऐसा क्या लिखा?

लिखा है कि उनको अंदेशा है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रहे नफे सिंह राठी की तरह उनपर भी हमला हो सकता है। गुरुग्राम: यूट्यूबर एल्विश यादव और राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया के गाने के वीडियो में दुर्लभ प्रजाति के सांपों का इस्तेमाल के मामले में मंगलवार को कोर्ट में शिकायतकर्ता पीपल फॉर एनिमल (पीएफए) संस्था के अधिकारी सौरभ गुप्ता ने कोर्ट को एक चिट्ठी भेजी। इसमें सौरभ ने कहा कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय जंगली जीव गिरोह से धमकियां मिल रही हैं। सौरभ ने चिट्ठी में आगे लिखा है कि उनको अंदेशा है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रहे नफे सिंह राठी की तरह उनपर भी हमला हो सकता है। इस मामले में तारीख लंबी दी जाए, ताकि पुलिस उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर सके। सुनवाई के दौरान मंगलवार को कोर्ट में एल्विश यादव की तरफ से उनके वकील पेश हुए। जस्टिस मनोज राणा की कोर्ट ने सुनवाई करते हुए अगली तारीख 28 मार्च के लिए निर्धारित कर दी। कोर्ट में मंगलवार को जांच की स्टेटस रिपोर्ट सौंपी जानी थी।

buzz4ai

साल 2023 में सिंगर फाजिलपुरिया और एल्विश यादव का गाना 32 बोर लॉन्च हुआ था, जिसमें सांपों का इस्तेमाल किया गया था। पूरे गाने में दस से ज्यादा सांपों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें से कुछ सांप दुर्लभ प्रजाति के थे। इसी का विरोध करते हुए पीएफए की तरफ से गुरुग्राम पुलिस को शिकायत दी गई थी। सौरभ गुप्ता के द्वारा दी गई शिकायत में कहा था कि फाजिलपुरिया और एल्विश यादव ने गाने में सांपों का व्यावसायिक तरीके से इस्तेमाल किया है। एनिमल वेल्फेयर बोर्ड और प्रशासन से वीडियो शूट करने की अनुमति भी नहीं ली गई थी, न ही वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई। जब शिकायत पर गुरुग्राम पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की तो सौरभ गुप्ता ने कोर्ट की ओर रुख किया था।

पीएफए अधिकारी सौरभ गुप्ता ने चिट्ठी पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, गुरुग्राम के जिला एवं सेशन जज सूर्यप्रताप सिंह और गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर को भेजी है। चिट्ठी में सौरभ गुप्ता ने लिखा कि उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उनपर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। इसकी एक शिकायत भी उन्होंने गाजियाबाद के नंदग्राम थाने में दी थी। जो लोग उसे धमका रहे हैं, वह अपराधी प्रवृत्ति के हैं। ऐसे में उनको सुरक्षा मुहैया करवाई जाए।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This