सोनारी स्थित बूथ नं. 25, 38, 37, 41 एवं 42 का भौतिक सत्यापन कर उपलपब्ध मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा

आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग गंभीरता से हर बिंदुओं पर कार्य कर रही है । इसी क्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड श्री के रवि कुमार द्वारा जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में सोनारी अंतर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर बूथों में उपलब्ध न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल, उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड श्री सुबोध कुमार, सिटी एसपी श्री मुकेश लुणायत, एसडीएम धालभूम श्री पीयूष सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।

buzz4ai

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड ने निरीक्षण के क्रम में सोनारी में नागरिक संघ स्थित मतदान केन्द्र संख्या 25 एवं 38, सिद्धी क्लब मतदान केन्द्र संख्या 37 और लहरी समाज विकास भवन स्थित मतदान केन्द्र संख्या 41 एवं 42 में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं यथा शौचालय, रैंप, बिजली, पेयजल, आगमन एवं निकास द्वार आदि का जायजा लेते हुए मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को मतदान केन्द्र में जरूरी सुविधा बहाल करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड ने कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों में लोगों के घर घर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी लोगों की चुनावी भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए समेकित प्रयास और जनजागरुकता जरूरी है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आश्वस्त किया कि मतदान के दौरान मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो तथा सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है । जिले के वरीय पदाधिकारियों को बूथ वेरिफिकेशन एवं मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की जांच हेतु टास्क सौंपा गया है ।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This