भाजपा के नगर अध्यक्ष ने टीन प्लेट चौक पर चुनाव एजेंडे पर लोगों का सुझाव लिया

जमशेदपुर : भाजपा के विकसित भारत मोदी की गारंटी अभियान के तहत मंगलवार को भाजपा के नगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में टीनप्लेट चौक पर यह अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत क्षेत्र के लोगों से सुझाव मांगे जा रहे है. भाजपाइयों ने एक डिब्बा रखा है. लोग लिखकर इसमें अपना सुझाव दे रहे हैं कि भाजपा का आगामी लोकसभा का चुनाव एजेंडा कैसा हो. भाजपा के नगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने बताया कि इसके तहत लोग नमो एप पर भी अपने आप सुझाव दे सकते हैं, या फिर फोन नंबर 90909024 पर भी मिस कॉल कर चुनाव एजेंडा से संबंधित सुझाव दे सकते है. सुधांशु ओझा ने बताया कि पार्टी का लक्ष्य है कि देश भर से एक करोड़ सुझाव एकत्र किए जाएं और फिर इन्हीं सुझावों में से चुनाव एजेंडा तैयार किया जाए.

buzz4ai

गौरतलब है कि भाजपा अपने चुनाव एजेंडा को तय करने के लिए देश भर में विकसित भारत मोदी की गारंटी अभियान चला रही है. 26 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस अभियान की शुरुआत की थी. यह अभियान देश के सभी जिलों में चलाया जा रहा है. 6000 से अधिक विधानसभा क्षेत्र में चल रहे इस अभियान को लेकर भाजपाई उत्साहित है.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This