देसी घी के ये 6 फायदे पढ़ चौंक जायेंगे आप

हमारी दादी और नानी हमेशा से ही हमें घरेलु नुस्खों को अपनाने की नसीहत देती है। परंतु मॉडर्न ज़माने में हमें उन सब नुस्खों पर भरोसा नहीं होता है। ऐसे ही कुछ नुस्खों में से एक है देसी घी का उपयोग। हां…. वही देसी घी जिसमे से अधिकतर युवाओं को बदबू आती है। पर हम ये भूल जाते है की देसी घी हमारे लिए बाज़ार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स से कही ज़्यादा फायदेमंद साबित होता है। और घरेलू नुस्खा होने से इसके हमारी स्किन या शरीर पर कोई उल्टा प्रभाव भी नहीं है। आइये जाने इसके कुछ फायदे –

buzz4ai

1 . होठो के लिए नियमित रूप से घी को हल्का सा गुनगुना करके रात को सोने से पहले होठो पर लगाने से होठ नहीं फटते है। एवं होठो का दरदरा पन भी ठीक हो जाता है। होठ एकदम सॉफ्ट बन जाते है।

2. बालों में मालिश घी को हल्का सा गुनगुना करके बालों में मालिश करने से बालों में शाइन आती है और झड़ना भी रुक जाता है। इससे माइग्रेन की बीमारी में भी आराम मिलता है।

3. जापे में जापे में घी खाने से माँ के शरीर को ताकत मिलती है। घी में मौजूद प्रोटीन्स शरीर को भरपूर ताकत देने में समर्थन करते है।

4. पलकों के लिए थोड़े से घी की आँखों की पलकों पर रोज़ाना हलके हाथो से मालिश करने से पलकों में गहरापन भड़ जाता है और पलके मज़बूत हो जाती है।

5. माइग्रेन में गाय के घी की 2-3 बूँद नाक में डालने से माइग्रेन के दर्द में बहुत राहत मिलती है।

6 जलने पर आग की चपेट में आने पर जले हुए हिस्से पर देसी घी लगाए इससे जलन में राहत मिलती है और फफोला होने से बचाता है।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This