हज़ारीबाग़ बड़ा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत हुरहुरू साव मोहल्ला में बंद प्लास्टिक में नवजात शिशु का शव मिला. हज़ारीबाग़ : हज़ारीबाग़ बड़ा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत हुरहुरू साव मोहल्ला में बंद प्लास्टिक में नवजात शिशु का शव मिला. जैसे ही उक्त मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली, स्थानीय लोगों ने तुरंत नवजात शिशु मिलने की सूचना बड़ा बाजार थाना पुलिस को दी. बता दें कि नवजात शिशु लड़की बताई जा रही है. वहीं पुलिस मौक़े पर पहुंच मुक्ति सेवा संस्थान को इसको सूचना दी. मौक़े पर पहुँचे मुक्ति सेवा संस्थान के नीरज कुमार के द्वारा शव को उक्त स्थान से उठाकर हज़ारीबाग़ सदर अस्पताल स्थित मॉर्चरी हाउस ले जाया गया.