जेम्को मिश्रा बागान में पेड़ गिर जाने के कारण हो सकता है बड़ा हादसा – करनदीप सिंह

जेम्को मिश्रा बागान में पेड़ गिर जाने के कारण हो सकता है बड़ा हादसा – करनदीप सिंह

buzz4ai

टेल्को क्षेत्र के जेम्को बस्ती मिश्रा बागान में वगत दिनों में आंधी तूफान आने के कारण जेम्को क्वार्टर वाली दीवार गिर गई थी इतने सौभाग्य वाली बात हुई की उसे रोड से कोई उसे समय गुजार नहीं रहा था जिस समय दीवार गिरी। अब वहां यह पाया गया है की एक अमला का बहुत बड़ा पेड़ है जो बहुत ही पुराना हो गया है और कब वह गिर जाएगा उसका कोई पता नहीं और वह पेड़ पूरा मिश्रा बागान के घरों के तरफ उलझ गया है। समाजसेवी करनदीप सिंह ने बताया की यह किसी भी बड़े हादसे को आमंत्रित करता दिखाता है समय रहते अगर विभाग ने इसका सचमुच समाधान नहीं किया तो कभी भी गंभीर हादसे का कारण बन सकता है। करनदीप सिंह ने टाटा स्टील के प्रबंधन से मांग की है की जल्द से जल्द इसका समाधान समय रहते किया जाए जिसके कारण किसी को तकलीफ ना हो और ना ही कोई बड़ी दुर्घटना बन जाए।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This