जबतक समझ पाती, तब तक हाथ से रुपए-कागजात रखे थैला झपट फरार हो गए। रांची: रांची के रातू फुटकलटोली के पास बुधवार दिनदहाड़े बाइक सवार दो उचक्के हेहल जामुनटोली निवासी पारा शिक्षिका मीना तिर्की के हाथ से थैले में रखे एक लाख रुपए झपटकर फरार हो गए। इस संबंध में मीना ने रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मीना के अनुसार वह राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिजुलिया स्कूल में पारा शिक्षिका हैं। बुधवार को घर बनाने के लिए पैसे निकालने पति के साथ बैंक ऑफ इंडिया की रातू चट्टी शाखा आई। डेढ़ बजे बैंक से एक लाख रुपए निकाल कर थैले में रख स्कूटी (जेएच 01डीए 8657) से घर जा रही थी। तभी पीछे से तेज रफ्तार से बाइक सवार दो उच्चके पास आए। जबतक समझ पाती, तब तक हाथ से रुपए-कागजात रखे थैला झपट हाजी चौक की ओर फरार हो गए।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु बुधवार को सीयूजे आई थीं, जिसे लेकर सभी चौक-चौराहों पर पुलिस तैनात थी। इसके बावजूद बेखौफ उचक्के पैसे से भरे थैले झपटकर भाग निकले। यह इलाके में तीसरी घटना है। 15 फरवरी को काटू लहना रोड में बाइक सवार दो अपराधी लहना निवासी रुपन देवी के हाथ से थैला में रखे 49 हजार रुपए झपटा मारकर भागने में सफल रहे। रुपन देवी भी बैंक आफ इंडिया रातू चट्टी शाखा से पैेस निकाल अपनी गोतनी व बेटी के साथ शाम चार बजे सब्जी खरीद कर पैदल घर जा रही थी। 7 फरवरी को फन कैसल पार्क के पास बाइक सवार दो उच्च्कों ने सुपरवाइजर क्वार्टर रातू निवासी नरेश प्रसाद सिन्हा के हाथ से बैग में रखे एक लाख रुपए झपट्टा मारकर फरार हो गए थे। वे बीओआई काठीटांड़ शाखा से अपनी पत्नी के साथ एक लाख रुपए निकाल कर अपने घर जा रहे थे।