लावालौंग के युवक की अज्ञात वाहन के धक्के से मौत

लातेहार : लातेहार जिला के बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चतरा रांची मुख्यमार्ग स्थित डगबंदी बारियातु के पास अज्ञात वाहन के धक्के से लावालौंग थाना क्षेत्र के अनगढ़ा निवासी मुकेश कुमार पिता का नाम गोखुल गंझु की मौत हो गई. बता दें कि मुकेश अपने रिस्तेदार के घर गोनिया बीरबल गंझु के घर आया हुआ था. वह मंगलवार शाम को मकईया टांड जाने के लिए भाई के साथ निकला.

buzz4ai

गोनिया से चलने के बाद डगबंदी मुख्य सड़क के पास शौच करने के लिए बाइक को रोकवाया. बाईक से उतर कर शौच के लिए जा रहा था की नशे मे होने के कारण सड़क पर गिर गया. गिरते ही तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन से धक्का लग गया जिससे मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही बारियातु थाना प्रभारी राजा दिलावार ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. उक्त सम्बन्ध में थाना प्रभारी दिलावर ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि शराब पीकर बाइक व वाहन न चलाएं आपकी जीवन अनमोल है. हेलमेट पहन कर चले. अज्ञात वाहन के खिलाफ कांड संख्या 23/2024 मामला दर्ज कर लिया गया है. अचानक इस तरह के घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This