मीडिया कप क्रिकेट 2024 : दोमुहानी ने जुबिली को 6 विकेट से हराया

मीडिया कप क्रिकेट 2024 : दोमुहानी ने जुबिली को 6 विकेट से हराया

buzz4ai

जमशेदपुर :प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के तत्वावधान में खेले जा रहे मीडिया कप क्रिकेट 2024 के ड्यूज बॉल टूर्नामेंट में दोमुहानी ने जुबिली एकादश को 6 विकेट से हरा दिया। पिछली शाम की बारिश की वजह से आज एक ही मैच खेला गया।
टेल्को ग्राउंड में खेले गए मैच में टॉस जीतकर दोमुहाणी के कप्तान इंद्रजीत सिंह पिंटू ने जुबिली एकादश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जुबिली ने 9 विकेट पर 15 ओवर में 94 रन जोड़े जिसके जवाब में दोमुहानी की टीम 4 विकेट के नुकसान पर 12.4 ओवर में 98 रन बनाकर मैच जीत लिया। जुबिली की ओर से निसार ने 21, कार्तिक श्याम 19 और रोहित सिंह ने 19 जोड़े। शेष बल्लेबाज दहाई अंको तक भी नहीं पहुंच सके।प्रतीक पीयूष ने घातक गेंदबाजी कर चार विकेट के साथ मैन ऑफ d मैच का खिताब भी अपने नाम किया। दोमुहानी की पारी में अकबर ने उल्लेखनीय 27 और कौशिक ने 19 रन जोड़े। जुबिली की ओर से निसार ने तीन विकेट झटके। कल से शेष सभी मैच कीनन स्टेडियम में होंगे।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This