फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालो पर करवाई करने हेतु उप नगर आयुक्त रवि प्रकाश के निर्देश पर आज कदमा, रानीकुदर, साकची में करवाई किया गया । साकची एस एन पी एरिया में पार्किंग स्थल में अतिक्रमण किए जाने पर अतिक्रमण मुक्त कराया गया । नगर प्रबंधक रवि भारती के नेतृत्व क्षेत्रीय कर्मी के साथ उड़न दस्ता दल ने पूरा क्षेत्र खाली करवाया । फास्ट फूड, टी स्टॉल, आर्टिफिशियल ज्वेलरी सामग्री बेचने वालो को संख्या ज्यादा थी जिस से बाजार में आने वाले ग्राहकों को अपने पास बुलाने के लिए आपस में भी भीड़ जाते थे जिस से कई बार विधि व्यवस्था बिगड़ने की सूचना पर साकची थाना प्रभारी के द्वारा करवाई भी किया गया जाता रहा । पार्किंग स्थल अतिक्रमण मुक्त होने के बाद भारी संख्या में वाहनों के सुरक्षित पार्किंग की व्यव्स्था पुनः सुचारू ढंग से बहाल हुई ।