मानवहित में स्वेच्छा से रक्तदान करें नागरिक: सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह

जमशेदपुर: सेक्टर 3 ट्यूब कॉलोनी, बारीडीह में साईं भक्ति समिति द्वारा शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जमशेदपुर के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। समिति के सदस्यों ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

buzz4ai

मौके पर, सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह ने लोगों से मानवहित में स्वेच्छा से रक्तदान करने की अपील की जिससे जरूरतमंद व्यक्ति को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके।

इस दौरान उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और पहली बार रक्त दान कर रहे रक्तदाताओं को सम्मानित किया। इस रक्तदान शिविर में कुल 62 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया।

समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने सेवा भाव से रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए साईं भक्ति समिति की प्रशंसा की व आभार जताया।

इस अवसर पर सुधाकर पाण्डेय, अमित कुमार, अरविंद कुमार , एच एस मुंडा, हेमंत वर्मा, शैलेंद्र दास, विजय राव, महेश सिंह, त्रिदेव सिंह, अमित तिवारी, संजय कुमार सिंह, शंकु, प्रकाश दास व अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This