जमशेदपुर : 31 जनवरी संयुक्त ग्राम समन्वय समिति के संयोजक एवं भाजपा नेता श्री राम सिंह मुंडा ने टाटा स्टील कंपनी प्रबंधन से, आग्रह करते हुए कहा कि जेमको गुरुद्वारा रोड चौड़ीकरण का काम को कंपनी के संवेदक,शीघ्र पूरा करे, क्योंकि उक्त सड़क से हजारों की संख्या में प्रतिदिन गांव से शहर की ओर काम करने वाले कामगार के अलावा अनेक लोगों का आवागमन उक्त सड़क से ही होता है, सालगाझुड़ी रेलवे स्टेशन से जेमको गुरुद्वारा होते हुए साकची बजार, साकची बस स्टैंड, मानगो गोलचक्कर होते हुए एन०एच० 33 तक का कनेक्शन उक्त सड़क से ही है, इधर ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग 12 पंचायतों के लगभग 35 गांव के हजारों डेली मजदुर, कंपनी कामगार, आदि का आवागमन उसी सड़क से होता है,
श्री राम सिंह मुंडा ने आगे कहा कि, टाटा कंपनी का इंडियन स्टील एंड वायर कंपनी, कॉम्बी मिल का कार्य प्रगति पर है, आशा है की स्थानीय बेरोजगारों को समायोजित करने में कंपनी अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी, साथ ही सामाजिक दायित्व के तहत जिस तरह टाटा कंपनी समुदायक विकास में अग्रणी का भूमिका निभा रही है, जैसे ट्राइबल कल्चरल सेंटर के माध्यम से, आदिवासी कला संस्कृतिक का संरक्षण, एवं संवर्धन,आदिवासी छात्र-छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप योजना,सीएसआर फंड के माध्यम से सामुदायिक विकास, टाटा फाउंडेशन के माध्यम से स्किल डेवलपमेंट, आम जनता को सामाजिक विकास ,शैक्षणिक विकास, आर्थिक विकास, में कंपनी द्वारा किए गए जन सहयोग के कार्यों को भूलाया नहीं जा सकता, प्राकृतिक आपदा गांव में भी हमेशा से कंपनी अग्रणी भूमिका निभाती रही है,
श्री मुंडा ने कहा कि औद्योगिक विकास से ही सामाजिक विकास, व्यक्तित्व विकास, रोजगार ,एवं गांव राज्य एवं देश का विकास संभव है इस लिए देश में औधोगिक विकास में जन सहयोग भी होना चाहिए।
