आनंद मार्ग कि ओर से सोनारी राम मंदिर, भूतनाथ मंदिर एवं कबीर मंदिर के पास में दुर्लभ प्रजाति के 50 सीता अशोक के पौधे का का निशुल्क वितरण

जमशेदपुर, 31 जनवरी 2024

buzz4ai

आनंद मार्ग कि ओर से सोनारी राम मंदिर, भूतनाथ मंदिर एवं कबीर मंदिर के पास दुर्लभ प्रजाति के 50 सीता अशोक के पौधे का निशुल्क वितरण किया गया। मंदिर प्रांगण सुरक्षित स्थान है इसको ध्यान में रखते हुए प्रत्येक धार्मिक स्थल जहां पर पौधा लगाने के लिए सुरक्षित स्थान है उन सब धार्मिक स्थलों में घूम-घूम कर पौधा का वितरण 31 जनवरी से 27 फरवरी तक प्रत्येक दिन किया जाएगा।

लोगों को सुनील आनंद ने बताया कि
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स (PCAP)जमशेदपुर की ओर से , प्राकृतिक में जो प्राकृतिक असंतुलन बना हुआ है उसी के कारण आज पृथ्वी असंतुलित है ।इसका सबसे बड़ा मुख्य कारण पर्यावरण की कमी ,प्राकृतिक के इसी कमी को पूरा करने के लिए आनंद मार्ग की ओर से एक छोटा सा प्रयास किया जा रहा है। सोनारी कबीर मंदिर के पास भी दुर्लभ प्रजाति के लाल फूल वाला सीता अशोक वितरित किया गया।

आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल जमशेदपुर के सुनील आनंद का कहना है कि आनंद मार्ग के संस्थापक श्री श्री आनंदमूर्ति जी ने यौगिक चिकित्सा एवं द्रव्य गुण एवं कृषि कथा में सीता अशोक की उपलब्धता एवं औषधीय महत्व के विषय में चर्चा करते हुए बताते हैं कि सीता अशोक शो प्लांट के रूप में लगाए जाने वाले अशोक से भिन्न है। अशोक फूल अधिकांश क्षेत्रों में लाली फूल लिए होते हैं किंतु सुनहरे और पीले अशोक फूल भी होते हैं। अशोक अतिगर्म अंचल, अति शीतल अंचल छोड़कर भारत में सभी जगह अशोक का पेड़ होता है। अशोक का फूल, छाल और मूल नाना प्रकार के औषधीय बनाने में काम आते हैं। विशेषकर विभिन्न प्रकार महिलाओं से संबंधित व्याधियों में अशोक के औषधीय गुण सर्व स्वीकृत है। अशोकासव, अशोकारिष्ट औषधियां अशोक से बनती है। पौराणिक नवपत्रिका( 9 पौधे के पत्तों से बनी देवी मूर्ति) में अशोक अनंतम है। अशोक की अधिष्ठात्री तांत्रिक देवी का नाम है शोकरहित। अशोक का मतलब होता है जहां शोक ना हो।

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.