ऍम अस इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट रोड नंबर 13 A जवाहरनगर मानगो में Free Eye Checkup Camp लगाया गया

ऍम अस इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट रोड नंबर 13 A जवाहरनगर मानगो में Free Eye Checkup Camp लगाया गया। जिसमे जवाहरनगर, आज़ादनगर, बागान शाही, जाकिरनगर के बहोत सारे लोगो ने अपनी आँख का जांच करवाया । 15 मरीज़ो का मोतियाबिन का फ्री ऑपरेशन कराया जायेगा। 6 लोगो को पावर गिलास चस्मा लगाया गया।

buzz4ai

झारखण्ड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन ने ASG group के सहयोग से हमेशा अलग अलग जगहों पर Free Eye Checkup Camp कराते रहती है। झारखण्ड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के जनरल सेक्रेटरी और ऍम अस इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर खालिद इक़बाल ने कहा के आँख अल्लाह के एक अनमोल नेमत है इसकी हिफाज़त करे और इसकी देख भाल करे । झारखण्ड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के वाईस प्रेसिडेंट राहत हुसैन मोना, प्रोफेसर जावेद अख्तर अंसारी, ज़ीशान, काशिफ रजा, इम्तेयाज़, कांग्रेस नेता अंसार खान, डॉक्टर कमलेश मौजूद रहे। इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने में मेहरून निसा रूमी मैम, मोहम्मद शाहनवाज़, आसिफ इक़बाल, फ़य्याज़ अहमद, बुशरा खातून का योगदान रहा। फेब्रुअरी माह में हेल्थ चेकउप कैंप लगाया जायेगा ।

खालिद इकबाल
9308652107

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.