select language:

पंजाब एंड सिंध बैंक का कस्टमर मीट आयोजित।ग्राहकों से रूबरू हुए बैंक के ज़ोनल मैनेजर।खुलेंगे 400 नए एटीएम।

जमशेदपुर: पंजाब एंड सिंध बैंक की साकची शाखा के लिए ग्राहकों के लिए कस्टमर मीट का आयोजन कनेलाइट में किया गया।इस दौरान बैंक के ज़ोनल मैनेजर प्रेम शंकर सिंह मुख्य तौर पे मौजूद रहे ,उन्होंने मीट में आए ग्राहकों के विचारों को जाना साथ ही साथ ग्रहकों की समस्याओं को सुना और उसके निराकरण का आश्वासन भी दिया। ग्राहकों ने भी इस दौरान खुल कर अपने विचार रखें।पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में पंजाब एंड सिंध बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक चंदन राय का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।उन्होंने बताया कि साकची शाखा को सुचारू रूप से चलाने के लिए बैंक के ग्राहकों का हमेशा से योगदान रहा है हम आगे भी उम्मीद करते हैं की इसी तरह से ग्राहक हमारा सहयोग करेंगे और हम उनको बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This