महानंद बस्ती के मंडल बस्ती में स्थित आज एक सामूहिक बैठक रखी गई थी जिसमें लक्ष्मीनगर मंडल से लोग उपस्थित थे। बैठक में समाज के हित में रोड , चापानला, स्ट्रीट लाइट, नाले को लेकर चर्चा हुई जिसमें बस्ती के कई गढ़मान्य लोग उपस्थित थे। भाजमो जिला मंत्री नवीन कुमार ने बताया की एक से दो दिन के अंदर सभी समस्या का हल जल्द से जल्द करवाया जाएगा। पूरे बस्ती में घूम-घूम कर भ्रमण किया गया और देखा गया की किस जगह में किस-किस चीज की उपलब्धि नहीं है और उसको जल्द से जल्द करवाने का निर्देश दिया और मौके पर उपस्थित करनदीप सिंह, समारू, राजू, मुन्नी देवी, सुमन , उपस्थित थे।