ओशियन डेंटल क्लीनक का उद्घाटन

आज दिनांक 19.01.2024 को जवाहरनगर मानगो के रोड नम्बर दस में स्थित संतकुटिया गुरुद्वारा के सामने डॉ आसिफ़ साबिर के ‘ओशियन डेंटल क्लीनिक, का उद्घाटन उनके पिता मो. साबिर हुसैन और माता जुबैदा ख़ातून द्वारा किया गया। इस अवसर पर जमशेदपुर में तीन दशक से अधिक समय से जमशेदपुर में अपनी मेडिकल सेवाएं दे रहे ‘मेडिको – दादा का मेडिकल’ के संस्थापक, डॉ. के. हक़ और चेयरमैन डॉ. एस. हक़ तथा दर्जनों कर्मचारी उपस्थित थे। डॉ. के. हक़ ने इस अवसर पर कहा कि यह डेंटल क्लीनिक मानगो क्षेत्र के साथ-साथ समूचे जमशेदपुर में दंत चिकित्सा के लिए सर्वोत्तम सुविधा और चिकित्सा किफायती और रियायती दरों पर उपलब्ध कराएगा। इस क्लीनक के मुख्य चिकित्सक लखनऊ के कंसल्टेंट और सर्जन डॉ. आसिफ़ साबिर ने बताया कि शुरू के एक महीने तक आने वाले मरीजों को इलाज पर दस प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इसके बाद भी कई प्रकार की सुविधाएं इस क्लीनक में आनेवाले मरीजों को दी जायेंगीं।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।