गुरुवार को जिला मुख्यालय के काशी साहू कॉलेज मैदान में प्रमंडलीय स्तरीय कृषि मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार द्वारा गुरुवार को जिला मुख्यालय के काशी साहू कॉलेज मैदान में प्रमंडलीय स्तरीय कृषि मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्र लेख ,आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन एवं सांसद गीता कोड़ा ने दीप जलाकर किया।

buzz4ai

खराब मौसम के बावजूद इस मौके पर प्रमंडल के 3000 से अधिक किसानों द्वारा अपनी उत्पादों का प्रदर्शनी लगाई गई थी, किसका निरीक्षण अतिथियों द्वारा किया गया। मौके पर अतिथियों द्वारा किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि उपकरण का वितरण भी किया गया।

किसानों को संबोधित करते हुए मंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है ,किसानों को उचित प्रशिक्षण देते हुए नई तकनीकी के द्वारा उन्हें अपनी उपज का दोहरा लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि उन्हें आर्थिक रूप से सबल किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार डेम एवं नदियों से पाइपलाइन के जरिए हर खेतों में पानी पहुंचा रही है ताकि किसानों को पूरे 12 महीना पानी मिल सके और इससे कम से कम साल में तीन बार फसल उपज कराया जा सके। उन्होंने कहा कि राजनगर के ईचा खरकाई डेम में किसी प्रकार की विस्थापन नहीं होगा ,एक भी गांव- परिवार विस्थापित नहीं होंगे ,पाइपलाइन के जरिए सभी ग्रामीणों के खेतों में पानी जाएगी।

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा कृषि सहकारिता के क्षेत्र में किसानों को आगे लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। सरकार पैसा खर्च कर रही है, धरातल पर किसानों पर हकीकत में क्या लाभ मिलता है इस कार्यक्रम के जरिए इसकी अवलोकन भी हो रही है ।उन्होंने कहा कि ऐसा कार्यक्रम पूरे राज्य के सभी प्रमंडल में किया जा रहा है ताकि किसान के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं पर किस प्रकार से किसानों की आमदनी बढ़ रही है इसको देखा जा सके। उन्होंने कहा कि किसानों के कृषि लोन 50,000 तक माफी करवाया गया है ,इससे बहुत सारे किसानों को लाभ पहुंची है ।परंतु इसमें सिर्फ स्टैंडर्ड अकाउंट ही शामिल है। उन्होंने कहा कि किसानों के एनपीए अकाउंट भी माफी योग्य है इस पर सरकार विचार कर रही है।

इस कार्यक्रम में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार, ज़िला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This