रांची : हजारीबाग के चर्चित कोयला कारोबारी इजहार अंसारी को रांची सिविल कोर्ट लाया गया है. पीएमएलए की विशेष अदालत में आज पेशी होनी है. ईडी आज अदालत से रिमांड की मांग कर सकता है. कोल लिंकेज से जुड़े मामले को लेकर ईडी ने 16 जनवरी को इजहार अंसारी के ठिकाने पर छापेमारी किया था. छापेमारी के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया.
बता दें, इजहार अंसारी कई शेल कंपनियों के जरिए अवैध कोयला का कारोबार करता था. निलंबित IAS पूजा सिंघल के सहयोग से करोड़ों की अवैध कमाई किया है. साल 2023 में ही ईडी के रडार पर इजहार अंसारी आया था. 3 मार्च 2023 में ईडी ने इजहार अंसारी के ठिकाने पर दबिश दिया था. उस छापेमारी में ईडी ने 3 करोड़ से अधिक नगदी बरामद किया था.