select language:

टुईलाडूंगरी में घर घर घूम कर दिनेश कुमार ने 22 जनवरी को दीपावली मनाने का किया आग्रह, दीप वितरित भी किए।

22 जनवरी अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा दिवस के दिन सभी घरों में दीपावली मनाने का आग्रह किया, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने आज टुईलाडूंगरी में हाथ जोड़ कर किया आग्रह, घरों के वितरित किए दीप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से आग्रह किया है की 22 जनवरी को सभी आपने घरों पर दीप जलाए और दीपावली मनाएं, भाजपा कार्यकर्ता निरंतर क्षेत्रों में घूम कर उनके आग्रह को नीचे तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे है, दिनेश कुमार ने कहां की 500 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद आज यह पावन दिन आया है की हम अपने जीवन काल में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह देखने जा रहे है, पूरा भारत राममय हुवा पड़ा है इस कड़ी में जमशेदपुर में भी भव्य दीपावली हो इसका हम सभी अपने स्तर से प्रयास कर रहे है।
आज के कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाने वाले में मंडल के मंत्री श्रीनिवास राव, मंजू साहू, मंजू ठाकुर, द्रौपदी साहू, इंद्रा साहू, सोनी साहू, सुमन निषाद, गौरी साहू, मनोरमा साहू, पूजा प्राची, त्रिवेणी निषाद, खालेश्वर साहू, गंगा राम साहू, किशोर कुमार राजा, चंद्रिका निषाद, राजेश कुमार, पंजू सिंह, मदन साहू

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

जमशेदपुर। उलीडीह के विधायक प्रतिनिधि श्री संतोष भगत और स्वास्थ्य प्रतिनिधि श्री नीरज सिंह ने संयुक्त रूप से जवाहरनगर, रोड नं. 15, सहारा सिटी निवासी गोपाल यादव के खिलाफ मारपीट करने, 15 हजार नगद समेत सोने का चैन की छिनतई कर लेने की लिखित शिकायत मानगो थाना में दर्ज करायी है।

Live Cricket Update

You May Like This

जमशेदपुर। उलीडीह के विधायक प्रतिनिधि श्री संतोष भगत और स्वास्थ्य प्रतिनिधि श्री नीरज सिंह ने संयुक्त रूप से जवाहरनगर, रोड नं. 15, सहारा सिटी निवासी गोपाल यादव के खिलाफ मारपीट करने, 15 हजार नगद समेत सोने का चैन की छिनतई कर लेने की लिखित शिकायत मानगो थाना में दर्ज करायी है।