भुवनेश्वरी मंदिर परिसर में अवस्थित स्वामी जी के मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित

स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा,जमशेदपुर महानगर के तत्वाधान में युवा दिवस के रूप में भुवनेश्वरी मंदिर परिसर में अवस्थित स्वामी जी के मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित कर मनाया गया। इसके पश्चात मंदिर परिसर के सभागार में स्वामी जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए टेल्को के पूर्व प्रबंधक एवं मैनेजमेंट गुरु के नाम से विख्यात श्री चंद्रेश्वर कान ने कहा युवा को शरीर से तंदरुस्त,शालीन,नित्य नए विचारों के उत्प्रेरक एवं लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्पित होना चाहिए।स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए स्पंदन एवं
दशा और दिशा तय करने वाले मार्गदर्शक की भूमिका में बने रहेंगे।
राष्ट्रपति पुरुष्कार से सुशोभित शिक्षिका श्रीमती अनिता शर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की उक्ति को युवाओं को आत्मसात करना है उठो, जागो और तब तक चलते रहो जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए।स्वामी विवेकानंद जी ने महिलाओं के सम्मान की बात कहते हुए उन्होंने अमेरिका के धर्मसंसद में भाई और बहन के नाम से संबोधन किया था।
इस वक्तव्य से विदेशों में भारत की ख्याति बढ़ी थी।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This