जमशेदपुर। उलीडीह के विधायक प्रतिनिधि श्री संतोष भगत और स्वास्थ्य प्रतिनिधि श्री नीरज सिंह ने संयुक्त रूप से जवाहरनगर, रोड नं. 15, सहारा सिटी निवासी गोपाल यादव के खिलाफ मारपीट करने, 15 हजार नगद समेत सोने का चैन की छिनतई कर लेने की लिखित शिकायत मानगो थाना में दर्ज करायी है।

जमशेदपुर। उलीडीह के विधायक प्रतिनिधि श्री संतोष भगत और स्वास्थ्य प्रतिनिधि श्री नीरज सिंह ने संयुक्त रूप से जवाहरनगर, रोड नं. 15, सहारा सिटी निवासी गोपाल यादव के खिलाफ मारपीट करने, 15 हजार नगद समेत सोने का चैन की छिनतई कर लेने की लिखित शिकायत मानगो थाना में दर्ज करायी है। उन्होंने लिखित शिकायत में कहा है कि जमशेदपुर पश्चिम के लोकप्रिय विधायक श्री सरयू राय के क्षेत्र का प्रतिनिधि होने के नाते नीरज सिंह, अमित शर्मा और संतोष भगत सोलर एलईडी लगवाने को लेकर क्षेत्र का निरीक्षण करने जा रहे थे तभी जवाहरनगर, रोड नं. 15 निवासी गोपाल यादव ने इन्हें देखकर अपनी नीले रंग की ब्रेजा गाड़ी को रोका और गाली देने लगा। गोपाल यादव के साथ अन्य तीन लोग भी थे सबने मिलकर कंग्रेस पार्टी से जुड़े होने की बात कही और गाली देते हुए कार से लाठी निकालकर हमला कर दिया। मारपीट के क्रम में नरीज सिंह के गर्दन से सोने का चैन छिन लिया और पेंट के पाॅकेट से 15 हजार रुपए नगद भी निकाल लिया। जाते जाते उन्होने धमकी दी कि यदि थाना में जाओगे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। श्री संतोष भगत, श्री नीरज सिंह और श्री अमित शर्मा ने थाना प्रभारी से श्री गोपाल यादव के गुंडागर्दी करने के खिलाफ सख्त कानूनी कारवाई करने का आग्रह किया है।

buzz4ai

घटना की सूचना मिलने पर ंकाफी संख्या में जदयू एवं भाजपा कार्यकर्ता मानगो थाना पहुँचे। सबों ने गोपाल यादव व उसकी गुंडा गर्दी के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया और सख्त कानूनी कारवाई की माँग की। जिसमें प्रमुख रूप से भाजपा वरिष्ठ नेत्री प्रीति सिन्हा, जदयू महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अमृता मिश्रा, सुनिता सिंह, प्रभा सिंह, पप्पु सिंह, अमरेन्द्र पासवान, अफताब अहमद सिद्दीकी, निसार अहमद, भवानी सिंह, आकाश साह, भोला पाण्डेय, रजन राजपूत, मस्तान सिंह, पिंटु सिंह, राजेश श्रीवास्तव, वीर सिंह, प्रवीण सिंह, मनोज गुप्ता, संजय सिंह, लखी गपूर, विक्की खान, लालु गौड़, दीपक गौड़, मुकेश कुमार, अभिनंदन सिंह, संतोष सिंह चैहान, विनय सिंह, चेतक सिंह, फिरोज खान के साथ ही सैकड़ों की संख्या भी भाजपा और जदयू के कार्यकर्तागण शामिल थे।

Leave a Comment

Recent Post

जमशेदपुर। उलीडीह के विधायक प्रतिनिधि श्री संतोष भगत और स्वास्थ्य प्रतिनिधि श्री नीरज सिंह ने संयुक्त रूप से जवाहरनगर, रोड नं. 15, सहारा सिटी निवासी गोपाल यादव के खिलाफ मारपीट करने, 15 हजार नगद समेत सोने का चैन की छिनतई कर लेने की लिखित शिकायत मानगो थाना में दर्ज करायी है।

Live Cricket Update

You May Like This

जमशेदपुर। उलीडीह के विधायक प्रतिनिधि श्री संतोष भगत और स्वास्थ्य प्रतिनिधि श्री नीरज सिंह ने संयुक्त रूप से जवाहरनगर, रोड नं. 15, सहारा सिटी निवासी गोपाल यादव के खिलाफ मारपीट करने, 15 हजार नगद समेत सोने का चैन की छिनतई कर लेने की लिखित शिकायत मानगो थाना में दर्ज करायी है।