ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे में 14 साल की नाबालिग लड़की से तीन लोगों ने गैंगरेप किया था. जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, तीसरे आरोपी तलाश जारी है. मुरबाद के एसपी जगदीश शिंदे बताया कि एक आरोपी लड़की का बॉयफ्रेंड था. उसने लड़की को शादी का झांसा देकर पहले उससे शारीरिक संबंध बनाए.
इस दौरान उसने लड़की के अश्लील वीडियो बनाए और कई फोटो भी लिए. फिर वो लड़की को ब्लैकमेल करने लगा. उसने कहा कि वो उसके दोस्तों के साथ भी फिजिकल रिलेशन बनाए. लड़की ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे बहाने से अपने घर बुलाया. कहा कि वो उसके फोटो और वीडियो डिलीट कर देगा.
लेकिन जैसे ही लड़की उससे मिलने पहुंची को आरोपी के दो दोस्त भी वहीं थे. तीनों ने लड़की के साथ गैंगरेप किया. फिर वहां से फरार हो गए. पीड़िता ने फिर घर जाकर आपबीती अपने परिवार को सुनाई. जिसके बाद परिवार बेटी को लेकर वाघीवली थाने पहुंचा. यहां तीनों आरोपियों के खिलाफ लड़की ने मामला दर्ज करवाया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की धर पकड़ के लिए टीमों का गठन किया. जिसके बाद दो आरोपियों को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन तीसरा आरोपी फरार है. पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी है. वहीं, दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है. उन्हें गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.