जुगसलाई विधानसभा के जमशेदपुर प्रखंड अन्तर्गत घोड़ाबांधा गणेश पूजा मैदान में आजसू पार्टी पूर्वी घोड़ाबंधा पंचायत सम्मेलन सह मिलन समारोह आयोजित हुआ ,
जिसमे विभिन्न दलों को छोड़कर अनेक लोग आजसू पार्टी में शामिल हुए ।
सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह आजसू पार्टी केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कार्यकर्ताओं को बताया की संगठन की रीढ़ बूथ के पदाधिकारी होते है जिन्हे हम सभी पिलर मेंबर के रूप में जानते है और उन्ही पिलर मेंबर के सहारे आजसू पार्टी की बुनियाद खड़ी है और उन्ही बुनियाद को पुनः ताजा करने और मजबूती प्रदान करने का संकल्प लेकर आजसू पार्टी आपके बीच आई है ताकि आगामी आसन्न चुनाव में वर्तमान सरकार की खामियां और आजसू पार्टी की खूबियों के आकलन करने और जनमानस के बीच रखने का कार्य करे और खासकर युवाओं के साथ हुई इस 4 वर्षो में धोखा खाने वाले उन सभी युवाओं की निगाहे आजसू के तरफ बढ़ते दिखाई पड़ रहा है।उनके उम्मीदों को पूरा करने का कार्य आजसू पार्टी करेगी इसका विश्वास आपको दिलाना है ताकि आने वाला समय इस राज्य के परिकल्पना के साथ राज्य का समुचित विकास करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ना है ।
मिलन समारोह में नीला कर्मकार,गणेश लोहार, शशि लोहार, रैंबो राजवाड़,जयदेव प्रमाणिक, संजय राजवाड, राहुल गोराई, विकास कर्मकार, राहुल राजवाड़, पिंटू मुंडा,रोहित गोराई, मुना सिंह उर्फ कालू, संजय राजवाड, संदीप राजवाड, समीर पात्रों, सुनील लोहार, कैलाश सरदार, अनुकित सिंह, रक्षत उपाध्याय, श्रीकांत लोहार, सोनू लोहार,प्रताप लोहार, पुतुल गोप, गुलाबी गोप, रंजन कर्मकार, रोहित गोप समेत अन्य आजसू पार्टी में शामिल हुए ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से फणी भूषण महतो,आदित्य महतो,निरंजन महतो,श्रवण सिंह,राजेश कर्माकर,आकाश सिन्हा,मनोज गुप्ता,अमरेश महतो समेत अन्य अतिथि मौजूद रहे ।