बहरागोड़ा पॉलिटेक्निक द्वारा आयोजित साईंस फेस्ट-2024 में हरिजन हाई स्कूल, भालुबासा को प्रथम पुरस्कार

जमशेदपुर: झारखण्ड की प्रसिद्ध बहरागोड़ा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज बहरागोड़ा पॉलिटेक्निक द्वारा धालभूम अनुमंडल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी (साईंस फेस्ट-2024) का आयोजन सिदगोड़ा स्थित हिन्दुस्तान मित्र मंडल स्कूल परिसर में किया गया जहाँ धालभूम अनुमंडल के 50 से अधिक प्लस टू एवं उच्च स्कूलों के 220 से अधिक छात्रों द्वारा साईंस से सम्बंधित प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगाई गई जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला शिक्षा डी ई ओ निर्मला कुमारी, विशिष्ठ अतिथि डॉ मोहम्मद रियाज, प्रधानाध्यापक करीम सिटी कॉलेज, डॉ कनय बारीक, एचओडी फिजिक्स डिपार्टमेन्ट घाटशिला कॉलेज, अखिलेश कुमार, एडिशनल प्रोग्रामिंग अफसर, जमशेदपुर, डॉ बिना कुमारी, प्रिंसिपल एन एम एल, जमशेदपुर, बहरागोड़ा पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डॉ एस. के. मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। ततपश्चात् उक्त प्रतिनिधि मंडल द्वारा सभी स्कूलों के विज्ञान प्रोजेक्ट्स के अवलोकन के पश्चात् निर्णायक मंडली द्वारा 5 स्कूलों को प्रथम स्थान से लेकर पाँचवा स्थान पाने वाले स्कूलों को पुरस्कृत किया गया, जिसमें प्रथम स्थान हरिजन हाई स्कूल, भालूबासा को रूपये 10,000, द्वितिय स्थान डिस्ट्रीक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सलेंस, बर्मामाईंस को रूपये 5,000, तृतीय स्थान यू.पी.जी. हाई स्कूल, कोकराडीह को रूपये 3,000, चौथे स्थान श्री राम कृष्ण हाई स्कूल, बिष्टुपुर को रूपये 2,000 एवं पाँचवा स्थान सर्वोदय हाई स्कूल रूपये 1,000 की पुरस्कार राशि एवं मोमेन्टो देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान की गई। उक्त अवसर पर सभी अतिथियों द्वारा स्कूल के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए छात्रों द्वारा लागाई गई साईंस प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए इस तरह के और अधिक आयोजन करने के आवश्यकता बताई गई एवं इस तरह के आयोजन से छात्रों का बौद्धिक विकास के साथ-साथ मांसिक विकास भी होता है और बहरागोड़ा पॉलिटेक्निक प्रबंधन द्वारा यह आयोजन निश्चय ही एक सराहनीय कदम है। बहरागोड़ा पॉलिटेक्निक के प्रचार्य डॉ एस. के. मिश्रा एवं उप प्रचार्य अनुराग कुमार झा ने संयुक्त रूप से कहा कि हमारा कॉलेज इस तरह का आयोजन समय-समय पर बहरागोड़ा में करता आया है जहाँ पॉलिटेक्निक के मैकेनिकल, सिविल, कम्प्युटर साईंस, इलेक्ट्रीकल एवं स्नातक के बी.बी.ए. एवं बी.सी.ए. छात्रों द्वारा कुछ न कुछ कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं जो उनके प्लेसमेंट एवं जॉब पाने में एक अहम रोल निभाता है। यही कारण है कि हमारे यहाँ शत प्रतिशत छात्रों का प्लेसमेंट सम्भव हो पाता है।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This