जमशेदपुर। झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राकेश साहू एवं कांग्रेस नेता सुनील दास के नेतृत्व में बुधवार को बिरसानगर बाजार मे बिरसानगर निवासी डॉ कमलेश भगत अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी का सदस्य ग्रहण किया। मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव संजीव श्रीवास्तव, राकेश साहू, सुनील दास ने संयुक्त रूप से डॉ कमलेश भगत को माला पहनाकर उन्हें पार्टी का सदस्यता दिलाया। संचालन प्रखंड अध्यक्ष संजय घोष ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजीव श्रीवास्तव एवं राकेश साहू ने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के कारण देश में जो खराब व्यवस्था बन गयी हैं उसे दूर करने के लिए आप सभी को कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लेना होगा। राकेश साहू ने कहा कि सदस्यता ग्रहण करने से केवल बिरसानगर ही नहीं पूरा जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र मजबूत होगा। साथ ही आम लोगों में कांग्रेस के प्रति आस्था और विश्वास जगेगा। उन्होंने सभी कार्यकर्त्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा। आज के सदस्यता ग्रहण करने वाले में मुख्य रूप डॉ कमलेश भगत, मोहन कर्मकार, सुनील लोहार, संतोष मांझी, लालतू सोरेन, भोला महतो, रुक्मिणी भक्त, अंजू भगत सिंह, गले भगत, हिमांशु भगत, घासीराम साइन, कृष्णा, रोशन भगत, कृष्ण भगत, सुभाष महतो, जितेंद्र नाथ, उज्जवल गोरी, राजेश मुंडा, को सदस्यता ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से कांग्रेस के उमेश चंद्र पाठक सोनाराम अभिजीत बॉस जीतू लोहार धर्मेंद्र तिवारी आदि उपस्थित थे धन्यवाद ज्ञापन कांग्रेस नेता सुनील दास ने किया