कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में कांग्रेस पार्टी का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल जाँच कर दोषियों को कठोर सजा दिलाने को लेकर मांग पत्र सौंपा

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में कांग्रेस पार्टी का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल वरीय आरक्षी अधीक्षक जमशेदपुर कौशल किशोर से जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के नेतृत्व में विगत 2 जनवरी को घटित घटना में जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष रजनीश सिंह के भतीजा अमन भारद्वाज ऊर्फ बंटी के संदेहास्पद मृत्यु का उच्च स्तरीय जाँच कर दोषियों को कठोर सजा दिलाने को लेकर मांग पत्र सौंपा। जिस पर वरीय आरक्षी अधीक्षक कौशल किशोर ने आश्वासन दिया कि सभी तथ्यों को बारीकी से अनुसंधान किया जा रहा है। हर हाल में न्याय होगी।
प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, जिला उपाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, प्रदेश सचिव कमलेश कुमार पाण्डेय, अमरजीत नाथ मिश्रा भारतयात्री, रईस रिजवी छब्बन, अरूण कुमार सिंह, ऋषि मिश्रा, इन्दुभूषण यादव, अमर कुमार मिश्रा, राज किशोर प्रसाद, अनन्त लाल, नलनी सिन्हा, रमन खान, पवन बिहारी ओझा, निखिल तिवारी, शबाना परवीन, सानिया दीप मुख्य रूप से शामिल हुए।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This