आज जोन नाo 6 बिरसानगर में जाहिरस्थान की चहारदीवारी निर्माण का शिलान्यास जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय के करकमलों से संपन्न हुआ. इस मौके पर स्थनीय पहान श्री महाबीर कुजूर ने पूजन कार्य सम्पन्न किया.
इस अवसर पर भाजमो जिला अध्यक्ष श्री सुबोध श्रीवास्तव, एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रकाश कोया, अनुप टोप्पो,राकेश उरांव, बुधराम खालखो, चन्द्रशेखर राव, विकाश गुप्ता, अमित शर्मा, जय प्रकाश सिंह, ग्राम प्रधान जेवियर कुजूर, शंकर कर्मकार,इंदिरजीत सिंह, काशी नाथ प्रधान, लक्ष्मण मिंज, हो समाज के उपेन्दर बांद्रा, संथाल समाज के जोभा रानी बास्के, राजेन कुजूर , सूरज हेम्ब्रोम, मुंडा समाज के सन्तोष सांडिल, नांदिता गगराई, सरस्वती खमरी, मन्जोत सिंह, नदिया कोया, बसंती खालखो, महाबीर तिर्की, बबलू लाकड़ा, राजू खालखो, आर o एन o दास, बिरसा तिर्की, भाजमो कार्यकर्ता एवम् बस्तीवसी उपस्तिथ थे ।