Jharkhand : टीचर ने छीना मोबाइल तो छात्र ने की आत्महत्या, जानें पूरा मामला

रांची : सोमवार की रात झरिया के बस्ताकोला में रहने वाले 10वीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है. इस बात की जानकारी मिलते ही पुरे इलाके में सनसनी फैल गयी. बताया जा रहा है कि वह स्कूल में मोबाइल लेकर गया था और वो स्कूल में ही फिल्म देख रहा था. शिक्षक ने उसे फिल्म देखते हुए देख लिया और उसका मोबाइल छीनकर प्रिंसिपल को दे दिया था. स्कूल की छुट्टी के बाद पिता को बुलाकर फ़ोन वापस भी कर दिया गया था. माना जा रहा है कि इसी गुस्से में आकर छात्र ने अपनी जान दे दी. फ़िलहाल छात्र के परिजन कुछ भी कहने से इन्कार कर रहे हैं.

buzz4ai

साड़ी से लटका हुआ मिला शव
मृतक की बुआ ने बताया कि छात्र की मां सिंदरी अपने मायके में बड़े बेटे को लेकर गई थी. पिता निजी कंपनी में गार्ड हैं. पिता जब रात में ड्यूटी से लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद था. काफी प्रयास के बाद भी जब बेटे ने दरवाजा नहीं खोला तो तो उसमें बने एक छिद्र से उन्होंने अंदर देखा, तो बेटा साड़ी से लटका हुआ था. पड़ोसियों की मदद से दरवाज तोड़कर अंदर घुसे और शव को फंदे से उतरा. लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी.

क्लास टीचर को मिली धमकी
जानकारी के अनुसार, छात्र NCC का कैडेट था. वहीं पुलिस को छात्र का फ़ोन मिला है जो लॉक था. पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला. पुलिस के अनुसार मोबाइल के लॉक खुलने पर स्थिति और स्पष्ट होगी. वहीं छात्र के मौत के बाद उसके क्लास के टीचर किशन कुमार को किसी ने मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी. क्लास टीचर का कहना है कि अनुशासन को ध्यान में रख छात्र का मोबाइल ले लिया था, बाद में वापस कर दिया था. इस धमकी से स्कूल के शिक्षक दहशत में हैं. झरिया पुलिस से उन्होंने इसकी शिकायत कि है.

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.