Jharkhand : आठ जिलों के 24 थाना क्षेत्र में सबसे अधिक होता है नशे का कारोबार

रांची। झारखंड में बड़े पैमाने पर अफीम समेत अन्य नशीले पदार्थों का कारोबार हो रहा है. इसकी खरीद-बिक्री भी धड़ल्ले से हो रही है. लेकिन राज्य के आठ जिलों के 24 थाना क्षेत्रों में सबसे अधिक नशा का कारोबार हो रहा है. झारखंड में साल 2019 से 2023 तक नशा कारोबार के खिलाफ 2386 मामले दर्ज हुए हैं. इनमें से 1002 मामले सिर्फ इन जिलों के 24 थानों के हैं. 2386 में से 1720 मामलों में झारखंड पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर ली है. इसके अलावा 44 मामलों में फाइनल रिपोर्ट सब्मिट कर दी है. जबकि 622 मामले अभी भी पेंडिंग हैं.

buzz4ai

जानें किन थाना क्षेत्रों में कितने मामले हैं दर्ज
– हजारीबाग जिला : सदर (21), कटकमसांडी (41), चौपारण (36)
– रांची जिला : नामकुम (24), लोअर बाजार (29), सुखदेवनगर (42)
– खूंटी जिला : खूंटी (35), सायको (36), अड़की (47), मुरहू (42), मारंगदाहा (62)
– चतरा जिला : सदर (118), कुंदा (84), लावालौंग (73), वशिष्ठनगर (61), राजपुर (34), प्रतापपुर (41), हंटरगंज (25), गिद्धौर (23)
– लातेहार जिला : बालूमाथ (28)
– जमशेदपुर जिला : मानगो (47), सीतारामडेरा (46)
– सरायकेला जिला : आदित्यपुर (61)
– गुमला जिला : गुमला (71)
जानें किस जिले में कितने मामले हैं दर्ज :
– एटीएस : 02
– जामताड़ा : 06
– लोहरदगा : 09
– रेल धनबाद : 15
– पाकुड़ : 15
– दुमका : 16
– कोडरमा : 16
– गिरिडीह : 26
– रामगढ़ : 27
– चतरा : 506
– रांची : 278
– जमशेदपुर : 255
– खूंटी : 249
– हजारीबाग : 179
– सरायकेला : 128
– गुमला : 126
– पलामू : 90
– लातेहार : 66
– चाईबासा : 62
– देवघर : 49
– रेल जमशेदपुर : 46
– गोड्डा : 43
– सिमडेगा : 39
– साहिबगंज : 37
– धनबाद : 35
– बोकारो : 35
– गढ़वा : 31
कुल : 2386

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.