Jharkhand : जल्द ही रांचीवासियों को जाम से मिलेगी राहत, ई-रिक्शा को 25 जोन में बांटकर रूट पास दिया जायेगा

रांची : रांचीवासियों को जल्द ही ट्रैफिक से मिलेगी राहत. इसे लेकर रांची नगर निगम बेहद ही खास कदम उठाने वाली है. बता दें, अधिक मात्रा में ई-रिक्शा होने के चलते रांची की ट्रैफिक व्यवस्था अस्त-वस्त हो गई. ट्रैफिक की वजह से लोगों काफी दिक्कतों का जेलना पड़ रहा है. जीधर लोग आधे घंटे में पहुंच जाते वहीं अब ट्रैफिक के कारण घंटो-घंटो भर रास्ते फंस जाते है.

buzz4ai

लेकिन अब रांची नगर निगम लोगों को ट्रैफिक से निजा दिलाने के लिए एक अच्छी पहल करने जा रही है. बता दें, रांची नगर निगम द्वारा शहर को अब 25 जोन में बांटने की तैयारी का रही है. हर जोन के लिए ई-रिक्शा की संख्या को समित किया जाएगा. अर्था, जिस ई-रिक्शा जिस जोन में चलाने रूट पास दिया जाएगा. उसी जोन के अंतर्गत वह अब ई-रिक्शा चला पाएंगे.

पालन नहीं करने पर 25 हजार जुर्माना
महत्वपूर्ण बात ई-रिक्शा चालकों के लिए अगर वे अपनी गाड़ी दूसरे जोन और मुख्य सड़को पर चलाते है तो उन्हें 25 हजार रूपय जुर्माना के तौर पर भरना होगा. और अगर पैसों का भुकतान नहीं किया तो वाहन जब्त करने का भी प्रावधान किया जाएगा.

नियम का यह होगा लाभ
जानकारी दें, अभी ई-रिक्शा चालक यात्री को लेने पूरे शहर का भ्रमण करते है लेकिन अब रूट पास से बन जाने से उनका मार्ग निर्धारित रहेगा. सरल भाषा में बताए तो जिस एरिया का पास ई-रिक्शा चालकों के पास होगा उन्हें सिर्फ उसी एरिया में चलाने की इजाजत मिलेगी. इसे सड़को पर जमा कम होगा. बता दें, रांची शहर में 4500 ई-रिक्शा अभी के वक्त में चल रहे है. वहीं 5 साल पहले की बात करें तो इसकी मात्रा महज 1400 थी. नगर निगम के रिपोर्ट के अनुसार, शहर में हर महीने 40-50 नए ई-रिक्शा आ रहे है.

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.