Jharkhand : अज्ञात अपराधियों ने नायक बस के मालिक को मारी गोली, रिम्स रेफर

रांची : बगोदर और गोरहर के सीमावर्ती क्षेत्र में मंगलवार की शाम में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने नायक बस के मालिक तालेश्वर नायक(45) को गोली मार दी. वहीं घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने बस मालिक को बरकट्ठा सामुदायिक अस्पताल ले गये जहां से उन्हें हजारीबाग के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है.

buzz4ai

जानकारी के अनुसार, तालेश्वर नायक अपनी मोटरसाइकिल से बरकट्ठा से अपने घर धरगुल्ली जा रहे थे. नायक जैसे ही बगोदर थाना क्षेत्र के कुदर-धरगुल्ली पथ पर पहुंचे. वैसे ही बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने उनपर गोलियां चला दी. नायक को अपराधियों ने तीन गोलियां मारी है. तीनों गोली उनके पेट में लगी है. अभी उनका इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है.नायक को बस संचालन के विवाद में गोली मारे जाने का आशंका जताई जा रही है.

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.