टाटा जू में घड़ियाल और मगरमच्छ के लिए दो नए बाड़े बनाए गए हैं

टाटा जू में घड़ियाल और मगरमच्छ के लिए दो नए बाड़े बनाए गए हैं. एक बाड़े में घड़ियाल और दूसरे बाड़े में मगरमच्छ रखे गए हैं. यह घड़ियाल 6 मीटर लंबा और संकीर्ण थूथन वाला सरीसृप नर घड़ियाल है. इसके नाक पर घड़ानुमा उभारधार आकृति होती है. इसका वजन 680 किलो है. यह घड़ियाल समूह में रहते हैं. सोमवार को घड़ियाल के इन बाड़े का उद्घाटन टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी ने विधिवत रूप से किया. इसके अलावा उद्घाटन के मौके पर टाटा स्टील के कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. चाणक्य चौधरी ने बताया कि टाटा जू में ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया गया है. जल्द ही यहां चिड़ियों का भी नया बाड़ा बन कर तैयार हो जाएगा. टाटा जू का जो मास्टर प्लान कुछ साल पहले तैयार हुआ था, उसपर लगातार काम हो रहा है. उसी के तहत यहां विकास का कार्य चल रहा है. देश का यह दूसरा जू है जहां ट्रीटमेंट प्लांट बनाया गया है. हमारी कोशिश है कि टाटा जू को अपग्रेड करें. यह भी कोशिश है कि नए-नए चिडियां और जानवर यहां लाये जाए, इसके लिए अलग-अलग सफारी और जू से बात हो रही है.

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।