बागुनहातु सी.पी. कल्ब में अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ी युवा मंच की एक बैठक

बागुनहातु सी.पी. कल्ब में अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ी युवा मंच की एक बैठक केन्द्रीय सचिव किरन साहू की अध्यक्षता में हूई। इस बैठक में केन्द्रीय अध्यक्ष श्री प्यारे लाल साहू ने कहा कि 25 फरवरी रविवार 2024 को आगामी होने वाले पांचवी छत्तीसगढ़ी महासम्मेलन कार्यक्रम का मकसद छत्तीसगढ़ी समाज को एक सुत्र में पीरोकर छत्तीसगढ़ी समाज की पहचान ,एकता , मान सम्मान और अधिकार हेतु छत्तीसगढ़ी महासम्मेलन कार्यक्रम रखा गया है। इस बैठक में छत्तीसगढ़ी महासम्मेलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी संकल्प लिया और घर घर जाकर जन सम्पर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक के अन्त में किरन साहू ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
इस बैठक में मुख्य रूप से केन्द्रीय अध्यक्ष श्री प्यारे लाल साहू, केन्द्रीय सचिव एवं केन्द्रीय सलाहकार पदाधिकारी किरन साहू, चेतन साहू, ईश्वर साहू, प्रहलाद साहू,मेघनाथ साहू,मंडल अध्यक्ष संजय साहू, मंडल पदाधिकारी गोपी साहू, सन्तु साहू, कुन्दन साहू, प्रभाकर साहू, शशीकान्त साहू, प्रकाश सिन्हा, रोहित कुमार सिन्हा, प्रभाकर प्रसाद, लिखन राम साहू, सुदर्शन साहू, कामेश्वर प्रसाद, मुकेश साहू, डी सी साहू, मनोज साहू, महेन्द्र कुमार, संजय साहू, मछिन्दर निषाद, वन्दना साहू, रूपा बाई, अनुसुईया बाई, अहिल्या निषाद, सिमा देवी, सीम देवी, अन्जू देवी, उर्मिला देवी, सुनीता देवी, फगनी, प्रभा साहू, राधा देवी, भुनेशर साहू, बलराम साहू, देव कुमार साहू, तुलसी राम साहू, मधुसुदन साहू, आकाश साहू, साहदेव साहू, गायत्री साहू, जामवंत साहू, तीजू राम साहू, गोपाल ठाकुर, गंगाधर साहू, आकाश साहू, समीर साहू, करण साहू, कन्हैया साहू, सन्तोष साहू, रोहित साहू, हन्ष राज, नविन चवहान, ईत्यादि लोग उपस्थित हूए।
प्यारे लाल साहू
केन्द्रीय अध्यक्ष
अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ी युवा मंच

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।