सिद्धार्थ-शिल्पा की ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का ट्रेलर आया सामने

मुंबई ; मशहूर फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने अब तक के करिअर में कई शानदार फिल्में बनाई हैं। गुजरे जमाने के दिग्गज एक्टर शेट्टी के बेटे रोहित की पहचान मुख्य तौर पर एक्शन मूवीज बनाने के लिए है। अब रोहित वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के जरिये डिजिटल प्लेटफॉर्म OTT पर भी डेब्यू करने जा रहे हैं। आज शुक्रवार (5 जनवरी) को इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया, जिसे देख लोगों की जिज्ञासा बढ़ गई है।

buzz4ai

सीरीज में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं। एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय के भी दमदार किरदार हैं। सीरीज मसाला, एक्शन और ड्रामे से फुलऑन है। 3 मिनट 2 सैकंड के ट्रेलर की शुरुआत में दिल्ली के संसद भवन में बम धमाके वाले सीन से होती है। आग का गोला भी नजर आता है। इसके बाद दिल्ली पुलिस में हड़कंप मच जाता है। पुलिस से लेकर इंटेलिजेंस पर उंगलियां उठती हैं और फिर शुरू होती है अपराधियों को पकड़ने की जंग।

कहानी उन जांबाज सिपाहियों की है जो आतंकियों तक पहुंचने के लिए जान की बाजी लगा देते हैं। वेब सीरीज 19 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। रोहित के साथ सिद्धार्थ और शिल्पा की भी यह पहली सीरीज है। रोहित की फिल्मों में अब तक मुंबई पुलिस को हीरो बनते दिखाया गया था, इस दफा पुलिस पुलिस की बारी है।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This