अंडे और दही के उपयोग से पाए तैलिये त्वचा से छुटकारा

तैलीय त्वचा किसी को भी पसंद नहीं होती है, और इसकी वजह से चेहरे पर कुछ भी लगा पाना संभव नहीं हो पाता है क्योकि कुछ भी लगाने से चेहरे पर तेल की मात्रा और बड जाती है। खास तौर पर चेहरे की सुंदरता को लेकर लड़कियों में पागलपन सा रहता है। इसे सुंदर बनाने के लिए वह बहुत से सौंदर्य प्रसाधनो का उपयोग करती है, लेकिन सफल नहीं हो पाती है। तैलीय त्वचा का मुख्य कारण खाने में अधिक मसाले युक्त खाने की वजह से भी हो सकती है और शरीर के हार्मोन्स की वजह से भी हो सकती है। आज हम यहाँ आपको इसी परेशानी से राहत दिलाने के बारे में बताएंगे। तो आइये जाने इन बातो को

buzz4ai

अंडे का सफ़ेद हिस्सा त्वचा को रुखा बनाने के काम आता है, इसे चेहरे पर लगा के सूखने के लिए छोड़ दे। फिर ठन्डे पानी से धो ले। आप चाहे तो अंडे के सफ़ेद हिस्से में नींबू का रस मिलाकर के लगाये 15 मिनट बाद गरम पानी से मुह धो ले। इस तरिके को आज़मा कर आप तैलीय त्वचा से छुटकारा पा सकते है।

दही को अपने चेहरे पे लगा के 15 मिनट के लिए छोड़ दे। आप दही के साथ दलिया और शहद मिला के भी लगा सकती है। 15 मिनट बाद साफ पानी से मुंह धो ले। इसकी वजह से चेहरे पर से तेल निकलना कुछ हद तक कम होगा।

ककड़ी के टुकड़े को चेहरे पर लगा ले यह बहुत अच्छा उपाय है, आप चाहे तो ककड़ी के रस में नींबू का रस मिला के 15 मिनट के लिए लगा के रखे। बाद में ठन्डे पानी से धो ले। ककड़ी तैलीय त्वचा के लिए एक कारगर उपाय है।

बादाम को थोड़े से शहद में मिला कर मिश्रण तैयार करे। इस मिश्रण को हल्के हाथो से चेहरे पर मसाज करे बाद में ठन्डे पानी से धो ले।

एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में आधा चम्मच संतरे या नींबू का रस मिला कर मिश्रण तैयार करे। इस मिश्रण को अपने चेहरे पे लगा ले और 15 मिनट बाद इसे साफ पानी से धो ले। मुलतानी मिटटी चेहरे के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This