झारखण्ड प्रदेश शिवसेना एकनाथ शिंदे के संयोजक एवं कोल्हान मे शिवसेना के एकमात्र प्रमुख नेता श्री संतोष तिवारी गुरूजी ने कोलहाँन अंतर्गत तीनो जिलों के प्रमुखो के साथ बैठक की
आगामी लोक सभा मे शिवसेना का रुख झारखण्ड के 14 लोकसभा सीटों मे 2 सीटों पर अपनी दावेदारी को मजबूत करना हैँ जिसमे जमशेदपुर लोकसभा से शिवसेना एकनाथ शिंदे अपना दवा ठोकेगी ओर हर हाल मे चुनाव लड़बे का मन बना रही हैँ
इसका प्रमुख कारण गुरूजी ने बताया की जमशेदपुर लोकसभा कभी किसी एक पार्टी की नहीं रही हैँ कभी JMM से स्वर्गीय सुनील महतो जी रहे कभी JVM से डॉ अजय कुमार तो कभी BJP से बिधुत वरण महतो जी का सीट रहा तो ऐसे मे शिवसेना भी अपना प्रत्यासी पूर्व मे मुन्ना शर्मा के रूप मे उतार चुकी हैँ
इस लिए आगामी लोक सभा का प्रमुख दावेदार NDA गठबंधन से शिवसेना एकनाथ शिंदे भी रहेगी
उक्त सभी बातो की जानकारी प्रदेश संयोजक गुरूजी ने दी हैँ
आगामी नव वर्ष मे मुम्बई मे इसकी चर्चा पार्टी के सुप्रीमो से की जाएगी
इति शुभम
संतोष तिवारी गुरूजी
प्रदेश संयोजक
शिवसेना एकनाथ शिंदे
झारखण्ड प्रदेश ????
मोबाइल no
9117979550