ओड़िआ फिल्म की हीरोइन निकिता पहुंची शहर
जमशेदपुर जन्मी निकिता मिश्रा ओड़िआ फिल्म तहलका मचा रही है। झिल्ली नामक सीरियल पूरे दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। इस सीरियल की हीरोइन निकिता मिश्रा जमशेदपुर पहुंची जहां अपने पिता के जन्मस्थली पहुंचकर अपने पुराने यादों को ताजा किया ।वैसे नए साल के मौके पर यह जमशेदपुर पहुंची है। आपको बता दे कि निकिता उड़िया फिल्म की हीरोइन है। और उड़ीसा में कई फिल्म सुपरहिट दे चुकी हैं। उधर जमशेदपुर के लोकेशन को देख निकिता काफी खुश हुई और आने वाले समय में जमशेदपुर में हिंदी या भोजपुरी फिल्म की शूटिंग करेंगी ।वही नागपुरी एल्बम धूम मचा रहा है। भले ही निकिता का जन्म जमशेदपुर में हुआ हो लेकिन उड़ीसा में होस संभाली तब से उड़ीसा की हो गई है।