यात्रा सर्वप्रथम शिव मंदिर साकची पहुंचा जहां पर वहां के मंदिर समिति और नगर के जनमानस लोग स्वागत किया

आगामी २२ जनवरी की अयोध्या में आज भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर अक्षत कलश यात्रा काशीडीह दुर्गा मंदिर से भव्य रूप से निकला इस कलश यात्रा में हजारों राम भक्तों ने हर्षोल्लास शंख ध्वनि ढोल बाजा नगाड़ा ताशा आतिशबाजी साथ में रथ में सवार भगवान राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, माता सीता साथ में वीर बजरंगबली जी महाराज विराजमान थे

buzz4ai

हाथों में केसरिया पताका लेकर सभी लोग हर्षोल्लास के साथ रामधन के गीत डीजे में बजाते हुए आगे आगे चल रहे थे जय श्री राम का नारा एवं उद्घोष सभी के कंठी में था

यह यात्रा विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के आवाहन पर निकाला गया था

यात्रा सर्वप्रथम शिव मंदिर साकची पहुंचा जहां पर वहां के मंदिर समिति और नगर के जनमानस लोग स्वागत किया ,।दीप प्रज्वलन किया

तत्पश्चात राजीव गांधी चौक में पहुंचकर लोगों ने भव्य स्वागत किया फिर यह यात्रा साक्ची शिव मंदिर पहुंचा जहां पर मारवाड़ी समाज के लोगों ने दीप प्रचलित करके कलश यात्रा का पूजन किया

तत्पश्चाप यह यात्रा बसंत टाकीज के सामने बजरंगबली के मंदिर में सनातन धर्म के नेता श्री चिंटू सिंह के द्वारा भव्य रूप से स्वागत एवं दीप प्रचलित कर फिर यह यात्रा साक्ची गोलचक्का में पहुंचा जहां पर स्थानीय दुकानदारों ने लोगों ने भी अक्षत कलश यात्रा का पूजन किया और आरती उतारी

फिर यह यात्रा श्री बाबूलाल चौधरीके घर के सामने से गुजरा जहां पर उनके परिवार सहित भारी संख्या में लोगों ने स्वागत किया

साक्ची लक्ष्मी नारायण मंदिर में भी अक्षत कलश यात्रा का स्वागत श्री सुमन अग्रवाल किया गया फिर यह यात्रा संजय मार्केट स्थित बजरंगबली मंदिर के पास गया वहां के मंदिर समिति एवं साकची संजय मार्केट के स्थानीय दुकानदारों ने भी भव्य रूप से स्वागत किया

फिर यह यात्रा मोहम्मडन लाइन होते हुए रामलीला मैदान स्थित बजरंगबली मंदिर में पहुंचा जहां पर हिंदू लाइन के सभी माता बहनों ने ढोल नगाड़ा बजा आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया

फिर यह यात्रा मनोकामना मंदिर 14 नंबर लाइन पहुंचा जहां पर मंदिर समिति के लोगों ने स्वागत किया फिर यह यात्रा काशीडीह काली मंदिर में पहुंचा जहां पर स्थानीय मंदिर समिति और महिलाओं ने भव्य रूप से स्वागत किया
फिर यह यात्रा गणेश मंदिर कसीडीह में पहुंचा जहां पर खटीक समाज के लोगों ने भव्य रूप से स्वागत किया फिर यह यात्रा पुणे अपने गंतव्य स्थान दुर्गा दुर्गा मंदिर में पहुंचा जहां पर आरती भोग साथ में मंत्र चरण के साथ कलश की पदस्थापना की गई फिर या यात्रा लोगों को धन्यवाद देकर आगामी 22 जनवरी को सभी लोग अपने-अपने घरों में दीप प्रज्वलित करें या संकल्प लिया गया
इस यात्रा में मुख्य रूप से बजरंग दल के मुख्य साक्षी नगर पलक श्री चंदन दास जी साथ में शुभम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह साकची नगर के शारीरिक प्रमुख सौगंध सिंहशामिल थे इस यात्रा में भारी संख्या में लोग थे

यह यात्रा का नेतृत्व हिंदू नेता श्री अभय सिंह कर रहे थे जगह-जगह आतिशबाजी जगह-जगह ढोल नगाड़े जगह-जगह पताका फहरा रहे थे सारा वातावरण राममय हो चुका था लोगों में जोश उमंग उत्साह था सभी रामभक्तो ने बढ़ चढ़कर इस यात्रा को बढ़-चढ़कर के भाग लिए
साथ ही सभी जय श्री राम का नारा लगा रहे थे

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

देवनगर गांधी आश्रम में टाटा स्टील यूआईएसएल की पाइप फटने से कई घर हुए क्षतिग्रस्त, विधायक पूर्णिमा साहू ने राहत व पुनर्वास की उठाई मांग, विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव ने जाकर ली स्थिति की जानकारी