कलश यात्रा में हर-हर महादेव के जयकारे से मानगो वसुन्धरा एस्टेट का माहौल हुआ भक्तिमय, झांकी ने सबका मनमोहा
जमशेदपुर :जमशेदपुर के नेशनल हाईवे 33 स्थित वसुंधरा स्टेट में शिव महापुराण कथा महायज्ञ का आयोजन किया गया है। वैसे यज्ञ के पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई जहां कथावाचक पूज्य बृजनंदन जी महाराज अपने कथा से लोगों को मंत्र मुगध करेंगे भगवान शिव की आराधना और भगवान शिव की दिव्य कथा का भक्त आनंद उठाएंगे। वही पहले दिन भगवान शिव की झांकी निकाली गई जहां राधा कृष्ण की जोड़ी काफी आकर्षक का केंद्र रहा ।वैसे यह कलश यात्रा वसुंधरा स्टेट से चल कर मानगो के राधा कृष्ण मंदिर पहुंचा जहां पूजा अर्चना कर कथा का विधिवत शुभारंभ किया गया।