जमशेदपुर : वीर बाल दिवस पर साकची गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार का आयोजन 26 दिसंबर को होगा.

वीर बाल दिवस पर साकची गुरुद्वारा में आज (26 दिसंबर) सजेगा कीर्तन दरबार, कुलवंत सिंह बंटी ने कहा तैयारी पूरी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और सांसद विद्युत महतो भी होंगे शामिल

buzz4ai

जमशेदपुर : वीर बाल दिवस पर साकची गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार का आयोजन 26 दिसंबर को होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस कीर्तन दरबार में मुख्य रुप से प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे. वीर बाल दिवस कार्यक्रम के झारखंड में सह संयोजक भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी इसकी तैयारियों को लेकर कई दौर की बैठक कर चुके है और इसको अंतिम रुप दे चुके है. इस दौरान चार साहिबजादे के याद में साकची गुरुद्वारा में मंगलवार 26 दिसंबर सुबह 8 बजे से 10 बजे सुकमणि साहिब पाठ का आयोजन,और 10 बजे से 11 बजे कीर्तन दरबार सजेगा. इसके बाद चार साहिबजादे की जीवनी का वर्णन किया जाएगा. इसके बाद गुरु का लंगर लगाया जाएगा. इस दौरन साकची गुरुद्वारा प्रधान निशांन सिंह सीनियर उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह जोगी , जिला के संयोजक मंजीत सिंह सह सयोजक नवजोत सिंह सोहेल रॉकी सिंह और सभी गुरुद्वारा के प्रमुख लोग उपस्थित होंगे. वीर बाल दिवस के कार्यक्रम में समाज से जुड़े हर लोगों को जोड़ा गया है.

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।